India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश में रायपुर की सड़कों पर एक बार फिर चायनीज मांझे का कहर देखने को मिला। इस बार इसका शिकार हुआ एक 7 साल का मासूम बच्चा, जिसकी गला कटने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के पचपेड़ी नाका चौक की है। घायल बच्चे को तत्काल आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

गार्डन घूमाने ले जा रहे थे पिता

मिली जानकारी के अनुसार, संतोषी नगर निवासी धनेश साहू अपने बेटे को दुपहिया वाहन पर गार्डन घूमाने ले जा रहे थे। जैसे ही वे पचपेड़ी नाका चौक पहुंचे, अचानक हवा में उड़ता हुआ चायनीज मांझा बच्चे के गले में फंस गया। मांझा इतनी तेजी से फंसा कि बच्चे का गला बुरी तरह कट गया और वह लहूलुहान हो गया।

छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, रायपुर में नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जाने क्या है नए बदलाव

चायनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध

पिता धनेश साहू ने बताया कि वे गार्डन में बेटे को घूमाने के लिए निकले थे और उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि रास्ते में ऐसी भयावह घटना हो जाएगी। मासूम की इस दर्दनाक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में चायनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके बावजूद शहर में चायनीज मांझे का खुलेआम उपयोग होना गंभीर चिंता का विषय है।

चायनीज मांझे का न करे उपयोग

चायनीज मांझा, जो सस्ता और तेज धार वाला होता है, पहले भी कई घटनाओं का कारण बन चुका है। प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे चायनीज मांझे का उपयोग न करें और इसकी बिक्री की सूचना तुरंत पुलिस को दें। मासूम की यह दर्दनाक मौत पूरे शहर को झकझोरने के लिए काफी है।

स्कूली बच्चों की बस और ट्रक की भयानक भिड़ंत, ड्राइवर सहित शिक्षक की मोके पर मौत, 12 बच्चों की हालत गंभीर