India News MP (इंडिया न्यूज़), Dhirendra Shastri News: पितृपक्ष के दौरान बिहार के गया जिले गए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पितृपक्ष, पिंडदान के साथ पितरों की शांति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस दिशा में भक्तों का मार्ग दर्शन किया। साथ ही पुत्र के फर्ज को लेकर खरे शब्दों में अपनी बात रखी  है।

पूर्वजों के लिए श्राद्ध करना

आपको बता दें कि बागेश्वर धाम ने बताया कि श्रद्धा से यदि श्राद्ध करो तो घर पावन हो जाता है। हमारे पूर्वजों की हमपर बहुत बड़ी कृपा है। हमारे इंडिया या दुनिया के लोगों से बोलूगा वे जिन मुश्किलो का सामना कर रहे हैं उसका पहला कारण पित्रों की दुष्टता है। पितरों के प्रति श्रद्धा भाव रखना है। उनके मोक्ष के लिए पिंड दान और श्रद्धा से श्राद्ध करवाएगा वही पुत्र के लायक होगा। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि पुत्र का धर्म होता है कि अपने पूर्वजों के लिए श्राद्ध करना।

जिंदा रहे तब पानी नहीं पूछा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि कौवा हमारा पूर्वज नहीं है, बुरा मत मानियेगा, जब तक पिता जिंदा रहे तब पानी नहीं पूछा और मर गए तो तुम हलवा खीर छतों पर रख हो। धीरेंद्र शास्त्री ने तंज कसते हुए पूछा ”पिता कौवा बनकर आएगा।

Bihar Flood : बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एयरफोर्स ने संभाला मोर्चा, हेलिकॉप्टर से राहत सामग्रियों की ड्रॉपिंग