India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश में रतलाम के गीता देवी अस्पताल (G.D. Hospital) में मरीज के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रशासन पर आरोप है कि उन्होंने मरीज के परिजनों से महंगी दवाइयां मंगवाई, जबकि उनकी जरूरत नहीं थी। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया।

मरीज ने खुद खोली पोल

जानकारी के अनुसार, अस्पताल में भर्ती एक मरीज को बेहोश बताकर उसके परिजनों से बार-बार महंगी दवाइयां मंगवाई जा रही थीं। परिजनों को इस पर संदेह हुआ, लेकिन वे अस्पताल प्रशासन पर भरोसा करते रहे। इसी बीच मरीज खुद अस्पताल से बाहर आ गया और उसने बताया कि उसे किसी दवा की जरूरत ही नहीं थी। यह सुनते ही परिजन हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की निंदा की।

Kumar Vishwas Daughter Agrata Sharma: कौन हैं मशहूर कवि कुमार विश्वास के करोड़पति दामाद? जानिए कहां से मोटी कमाई करते हैं पवित्र खंडेलवाल

कलेक्टर ने लिया जायजा

जैसे ही यह मामला कलेक्टर राजेश बाथम के संज्ञान में आया, उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया गया है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगा।

पहले भी आ चुकी हैं शिकायतें

गौरतलब है कि जीडी अस्पताल के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। मरीजों से अधिक पैसे वसूलने, इलाज में लापरवाही और गलत दवाएं देने जैसी घटनाएं पहले भी सामने आई हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। अब देखना होगा कि इस मामले में अस्पताल प्रशासन क्या कदम उठाता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।

मरीज को फिर से मेडिकल कॉलेज भेजा गया

इस विवाद के बाद मरीज को देर रात दोबारा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत अब स्थिर है और उसका सही तरीके से इलाज किया जा रहा है।

बाबा महाकाल का भांग, बेलपत्र, रुद्राक्ष से आकर्षक श्रृंगार, भक्तों के जयकारों से गूंज उठा दरवार