India News MP (इंडिया न्यूज़), MP News: उज्जैन से माता टेकरी (देवास) दर्शन करने पहुंची 2 युवतियों को पुलिस ने लुटेरी दुल्हन बताकर उनको अपने निजी वाहन में बैठाया और शहर में करीब 3 घंटे घुमाया। साथ ही युवतियों को छोड़ने के लिए पुलिस ने 2 लाख रुपये की बड़ी डिमांड की। उसके बाद करीब 1 लाख रुपये में युवतियों को छोड़ने का सौदा तय हुआ। किसी प्रकार युवतियों ने अपनी दीदी को उज्जैन कॉल किया, जिसके बाद बहन उज्जैन से देवास पहुंची तो अपने देवास के साथियों की सहायता से दोनों युवतियों को पुलिस के चंगुल से छुड़ाया गया। फिलहाल, युवतियों द्वारा पुलिस के खिलाफ आवेदन भी दिया गया है। जांच होने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जाए
हम 2 फ्रेंड शाम 4.30 बजे के करीब उज्जैन से देवास वाली माता के दर्शन करने आए थे। हम रास्ते में 1 ढाबे पर रुके और वहां चाय पी रहे थे। तभी वहां 3 पुलिस वाले आए और हमें कार में बैठाया। कार में बैठाकर बोले चलो चौकी पर, चौकी पर 2 पुलिसकर्मी उतर गए और हमसे 1 लाख रुपये देने की बड़ी मांग की गई और कहा, तुम लुटेरी दुल्हन का काम करती हो। हमने फिर हमारी फ्रेंड दीदी को कॉल लगाया। दीदी जब तक देवास आई, तब तक पुलिसकर्मी रवि परिहार हमें पूरे देवास घुमाता रहा। पुलिस ने हमें पकड़ा तो उनके नाम की नेम प्लेट पर हमने उनका नाम देखा, हमारे दोनों के मोबाइल भी हमसे ले लिए। परिवार वालों से बात भी नहीं करने दिया । 2 लाख रुपये की डिमांड हमसे की और 1 लाख रुपये देने की बात बोली। हमारी बड़ी मांग है कि इन पुलिसकर्मियों को तुंरत सस्पेंड करे।
हमने पैसे नहीं दिए
मेरी बहन का कॉल आया कि हमें पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया है। फिर मैंने रुपये की व्यवस्था की और मेरी ज्वेलरी रख कर चली आई। रात के 9.30 बजे देवास गई । फिर हमें बोला गया ईटावा चौकी आओ, वहां पहुंचने पर बोले आप बस स्टैंड़ आओ, फिर बोला ब्रिज के नीचे आओ, फिर हमसे बोले आप पुलिस लाइन आओ जब पुलिस लाइन गए। वहां सभी पुलिसकर्मी मेरी बहन को लेकर खड़े थे। मेरे परिचित हैं देवास के 2 भैया, यहां उन्होंने पकड़ा। उसके बाद 1 पुलिसकर्मी उनको लेकर भाग गया और दोनों सिविल लाइन थाने ले जाकर बैठा दिया, हमने पैसे भी नहीं दिए।