India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन विस्तार को लेकर तैयारियों में जुट गई है। 2025 के पहले ही दिन से पार्टी प्रदेश के 60 जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर देगी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच रायशुमारी का काम अब पूरा हो चुका है, जिसके बाद जिलाध्यक्षों के चयन के लिए लिफाफे खोले जाएंगे। माना जा रहा है कि इस बार भी पार्टी पुराने जिला अध्यक्षों को कई जिलों में रिपीट कर सकती है, जिनमें कुछ बड़े जिले भी शामिल हो सकते हैं।
सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का प्लान
बीजेपी ने जनवरी महीने तक सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का प्लान तैयार किया है। हालांकि मध्य प्रदेश में 55 जिले हैं, लेकिन पार्टी संगठनात्मक दृष्टिकोण से 60 जिले बनाए गए हैं। इनमें कई जिलों में शहर और ग्रामीण अध्यक्ष अलग-अलग होते हैं। जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने हर जिले से करीब चार नेताओं के नाम लिए हैं, जिन पर रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू होगी। इन नेताओं की मेरिट के आधार पर पैनल तैयार किया जाएगा।
मेरिट को प्रमुखता
बीजेपी के वरिष्ठ नेता, जिनमें प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी सरोज पांडेय, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल हैं, इन नामों पर विचार करेंगे। सभी चर्चा भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में होगी। बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्षों के चयन में इस बार मेरिट को प्रमुखता दी जाएगी।
पुराने अध्यक्षों के नामों की चर्चा
कुछ प्रमुख जिलों के पुराने अध्यक्षों के नामों की चर्चा भी जोरों पर है। जिनमें इंदौर ग्रामीण के चिंटू वर्मा, बालाघाट के रामकिशोर कांवरे, छतरपुर के चंद्रभावन सिंह गौतम, पन्ना के बृजेंद्र मिश्रा और छिंदवाड़ा के शेषराव यादव जैसे नाम शामिल हैं। इस प्रक्रिया से बीजेपी मध्य प्रदेश में संगठन को और मजबूत करने का प्रयास करेगी और आगामी चुनावों के लिए एक सशक्त टीम तैयार करेगी।
लव ट्रायंगल में हुई हैवानियत की हदें पार, प्रेमिका ने युवक को उतारा मौत के घाट