India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के गुना से बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिसे सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। दरअसल, पूरा मामला ये है कि मधुसूदनगढ़ में एक साधु ने पुलिस अधिकारी पर त्रिशूल से हमला कर दिया। जिससे जामनेर थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि शनिवार को प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था। उसी समय साधु ने गुस्से में आकर हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला भी अतिक्रमण हटाने के विरोध में उतर आई और उसने जहर पीने की भी कोशिश की।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल मधुसूदनगढ़ में बस स्टैंड न होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। पूर्व कलेक्टर ने भोपाल रोड पर बस स्टैंड के लिए जगह आरक्षित की थी। लेकिन जिस जमीन पर बस स्टैंड बनना था, उस पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया था। भाजपा नेता रुद्रदेव सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी अतिक्रमण हटाने की अपील की थी। बताया जा रहा है कि, शनिवार को जब प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने उक्त जमीन पर पहुंचा तो एक साधु ने जामनेर थाना प्रभारी सुरेश कुशवाह पर त्रिशूल से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर साधु को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान अतिक्रमण कर रही एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाने की भी कोशिश की।
एसडीएम ने दी ये जानकारी
इस पूरे मामले पर चाचौड़ा के एसडीएम कास कुमार आनंद का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा था। इस दौरान एक साधु ने थाना प्रभारी पर त्रिशूल से हमला कर दिया। जिससे थाना प्रभारी घायल हो गए। इस दौरान अतिक्रमण कर रही एक महिला ने जहर खाने की भी कोशिश की। जिस जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण किया था, वह बस स्टैंड के लिए आरक्षित थी।