India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के बैरसिया में प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ ने बालाजी स्व सहायता समूह इजगिरी की बहाली की मांग को लेकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने कहा कि समूह को बिना जांच के निलंबित करना अन्यायपूर्ण है और इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच आवश्यक है।

समूह पर बच्चों की तबीयत खराब होने का लगा आरोप

बुधवार को बालाजी स्व सहायता समूह ने आंगनबाड़ी केंद्र और मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए मिड-डे मील तैयार किया था। इसमें आंगनबाड़ी के 18 बच्चों को मेनू के अनुसार मीठी लस्सी और मिडिल स्कूल के 64 बच्चों को दाल, रोटी और सब्जी परोसी गई थी। मिडिल स्कूल के बच्चे पूरी तरह स्वस्थ पाए गए, जबकि आंगनबाड़ी के बच्चों की तबीयत खराब होने का आरोप समूह पर लगाया गया।

जानें समूह ने क्या कहा ?

समूह का कहना है कि यदि भोजन में खराबी होती तो मिडिल स्कूल के बच्चे भी प्रभावित होते। समूह ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों को दिन में कृमिनाशक गोली दी, जो मीठा खाने के पहले या बाद में नहीं दी जानी चाहिए थी। समूह का मानना है कि इसी कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ी होगी।

हाईकोर्ट ने धारावी झुग्गी बस्ती के पुनर्विकास के लिए Adani Group को दिए गए टेंडर को रखा बरकरार

पूरे मामले की होने चाहिए जांच- महासंघ

महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष सरिता ओमप्रकाश बघेल ने कहा कि यदि तीन दिनों में समूह की बहाली नहीं की गई, तो जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। महासंघ ने इस पूरे मामले की विस्तृत जांच की मांग करते हुए कहा है कि दोषियों पर उचित कार्रवाई हो, लेकिन समूह को बिना जांच निलंबित करना अनुचित है।

CM Mohan Yadav: इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सड़क पर उतारा हेलिकॉप्टर, विकास की राह में नया कदम