India News (इंडिया न्यूज),MP News: रतलाम जिले के आलोट में सरकारी वेयरहाउस मैनेजर वाय डी शर्मा की आत्महत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में भाजपा के दो नेताओं, राजेश परमार और मनोज काला, के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सुसाइड नोट में लिखी जान देने की वजह
वाय डी शर्मा ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने दो निजी वेयरहाउस संचालकों से परेशान होने की बात कही। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि वे स्टॉक गायब होने की समस्या से मानसिक तनाव में थे। इस समस्या के चलते वह काफी समय से परेशान थे। घटना के अनुसार, वाय डी शर्मा ने दो दिन पहले सल्फास की गोलियां खा ली थीं। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में उज्जैन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दोनों नेताओं पर उकसाने को लेकर मामला दर्ज
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत दोनों नेताओं पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुसाइड नोट और अन्य तथ्यों को आधार बनाकर जांच की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि सुसाइड नोट में जिन पर आरोप लगाए गए हैं, उनका इस मामले में कितना हाथ है।