India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले के मालथौन वन परिक्षेत्र में कीमती खैर लकड़ी की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने रात 3 बजे चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें सब्जी की टोकरियों की आड़ में खैर लकड़ी छुपाई गई थी।
उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी कुमार विश्वास की बेटी अग्रता, जानें कौन हैं दूल्हे राजा?
ऐसे पकड़ी गई तस्करी
जानकारी के मुताबिक, वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना मिली थी कि जंगल से अवैध रूप से लकड़ी ले जाई जा रही है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने नोनिया धामोनी वीट के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान बम्होरी माफी के पास यूपी 95 टी 0385 नंबर की पिकअप गाड़ी को रोका गया। ऐसे में, जब टीम ने वाहन की जांच की तो चालक ने गाड़ी में सब्जियां भरी होने की बात कही। लेकिन जब टोकरियां हटाकर देखी गईं, तो उनके अंदर कीमती खैर लकड़ी मिली। दूसरी तरफ, वन विभाग ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनकी पहचान हरिश्चंद्र पटेल (45), निवासी थाना महाराजपुर, छतरपुर और प्रकाश गौंड (22), निवासी पापड़ा, जिला ललितपुर के रूप में हुई है। वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पहले भी हो चुकी है तस्करी
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में जंगलों से खैर की अवैध कटाई के कई मामले सामने आए हैं। वन विभाग इस तस्करी नेटवर्क का पता लगाने में जुटा हुआ है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी संभव है। बता दें, वन विभाग की टीम की मुस्तैदी और रात में किए गए ऑपरेशन के चलते तस्करी को रोका जा सका। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि लकड़ी कहां से लाई गई थी और कहां ले जाई जा रही थी। फिलहाल वाहन को जब्त कर लिया गया है और जांच जारी है।