India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में छात्रा का अपहरण कर लिया। घटना महोबा रोड पर पन्नपुरा और चौखरा गांव के बीच हुई। ऑटो से अपने गांव लौट रही छात्रा को चार पहिया वाहन में सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। पीड़ित छात्रा स्नेहा यादव शासकीय बापू महाविद्यालय से पेपर देकर लौट रही थी।
पेपर देकर लौट रही थी पीड़ित छात्रा
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा स्नेहा यादव शासकीय बापू महाविद्यालय से पेपर देकर घर लौट रही थी। शाम करीब 4:45 से 5:00 बजे रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने ऑटो रुकवाया और छात्रा को तमंचा और चाकू दिखाकर जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो गए। यह पूरी घटना उस सड़क पर हुई जिसे काफी व्यस्त माना जाता है। लेकिन, हैरानी की बात यह है कि मौके पर पुलिस की कोई गश्त या सतर्कता नहीं दिखी।
पहले भी पीड़िता का हो चुका है अपहरण
सूत्रों के अनुसार पीड़िता का पहले भी अपहरण हो चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब टीमें बनाकर कार्रवाई करने की बात कह रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए नौगांव थाना पुलिस ने कुछ संदिग्धों को उठाया है और उनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस झांसी रोड, हरपालपुर रोड, छतरपुर रोड, पलेरा रोड समेत अन्य थाना क्षेत्रों में किशोरी और अपहरणकर्ता की तलाश कर रही है।