India News MP (इंडिया न्यूज़),MP News:  मध्य प्रदेश के जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव जमोडी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 4वीं में पढ़ने वाली 1 छात्रा के साथ स्कूल के शिक्षक द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने निकलकर आया है। आपको बता दें कि घटना के बाद पीड़ित छात्रा ने घर पहुंचकर घर वालो को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पिता ने छात्रा को थाने ले जाकर मामले की शिकायत दर्ज की।

छात्रा को जोरदार थप्पड़ जड़ा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्योहारी थाना क्षेत्र के गांव जमोडी के रहने वाली कक्षा 4 वीं की 9 साल की छात्रा प्रतिदिन की तरह स्कूल गई थी, जहां वह कक्षा से बिना टीचर को बताए बाहर चली गई और कुछ देर बाद वापस आई । इस बात से शिक्षक रामरसीले पनिका काफी नाराज हो गए, जिसके बाद शिक्षक ने छात्रा को थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया।

शिक्षा विभाग के अधिकारी भी छात्रा के पास गए

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार की सुबह शिक्षा विभाग के अधिकारी भी छात्रा के पास गए। घर वालो ने बताया कि थाने में शिकायत के साथ-साथ उन्होंने इसकी जानकारी भी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी थी।