India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश में भोपाल के मिसरोद इलाके में शनिवार शाम को एक अनोखी घटना सामने आई, जहां एक ग्राहक को ‘अंकल’ कहने पर दुकानदार के साथ मारपीट हुई। यह घटना जाटखेड़ी के हनुमान नगर में स्थित एक साड़ी की दुकान की है, जिसका संचालन विशाल शास्त्री करते हैं।
दुकानदार ने ग्राहक को ‘अंकल’ कहा…
शनिवार शाम लगभग पांच बजे, एक युवक अपने परिवार के साथ साड़ी खरीदने के लिए इस दुकान पर पहुंचा। उसके साथ उसकी पत्नी और बच्चे भी थे। युवक ने दुकानदार से एक हजार रुपये तक की साड़ी दिखाने का अनुरोध किया। विशाल और उनके भाई ने कई साड़ियां दिखाईं, लेकिन कोई भी ग्राहक को पसंद नहीं आई। इसी दौरान दुकानदार विशाल ने ग्राहक को ‘अंकल’ कह दिया। इस बात पर युवक नाराज हो गया और दुकान में ही विवाद करने लगा। हालांकि, उस समय वह बिना कुछ कहे दुकान से बाहर चला गया।
Bhopal Metro: भोपाल वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस दिन से राजधानी में दौड़ेगी मेट्रो
दुकानदार के साथ करी खूब मारपीट
कुछ समय बाद, युवक अपने दो दोस्तों के साथ वापस आया और विशाल को दुकान से बाहर खींचकर मारपीट करने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू की। दुकानदार विशाल ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहित, माखन सिंह और अन्य के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और घटना के सभी तथ्यों की जांच कर रही है।
Earthquake Today: हिमाचल प्रदेश में कापी धरती! जानिए कितनी रही तीव्रता