India News(इंडिया न्यूज)  MP News: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क में पिछले तीन दिनों में 10 हाथियों की मौत से हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई।

अधिकारियों की आपात बैठक

इसमें मुख्य सचिव अनुराग जैन वर्चुअली शामिल हुए। मुख्यमंत्री निवास पर अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हाथियों की मौत के संबंध में जानकारी ली, साथ ही अफसरों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इतना ही नहीं सीएम ने घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी भेजने के भी आदेश दिए हैं। बैठक में विशेषज्ञ ने सीएम मोहन यादव को बताया कि हाथियों की मौत के संबंध में जांच रिपोर्ट आने में 4 दिन का समय लगेगा।

तीन दिनों में 10 हाथियों की मौत

इस दौरान घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वहीं सीएम ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एमपी के बांधवगढ़ में पिछले तीन दिनों में 10 हाथियों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद से दहशत का माहौल है। केंद्र और राज्य के वन्यजीव विशेषज्ञ बांधवगढ़ पहुंच चुके हैं और हाथियों की मौत का कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

Madhepura Crime: इलाके में फैली दहशत! घर में घुसकर बुजुर्ग की बेरहमी से हुई हत्या

एयर इंडिया की फ्लाइट में एक सीट की जेब में मिला कारतूस, इस बड़ी सुरक्षा चूक की वजह से यात्रियों के छूटे पसीने, फिर जो हुआ…