India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्यप्रदेश के दमोह में पीएम श्री पीजी कॉलेज में एक दिलचस्प घटना सामने आई, जहां एलएलबी की परीक्षा में फर्जी तरीके से परीक्षा देने आया एक छात्र पकड़ा गया। यह छात्र असल में अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था, लेकिन कॉलेज के प्रोफेसर की सूझबूझ से वह पकड़ा गया।
शक के चलते फर्जी छात्र का खुलासा
बता दें कि इस घटना के दौरान, महिला प्रोफेसर ने जब परीक्षा हॉल में छात्रों के एडमिशन कार्ड की जांच की, तो उन्हें एक छात्र पर शक हुआ। उन्होंने जब उस छात्र से उसके पिता का नाम पूछा, तो उसने सही जवाब दिया, लेकिन जैसे ही माँ का नाम पूछा गया, वह जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद प्रोफेसर ने गंभीरता से जांच शुरू की और पता चला कि वह छात्र हिमांशु नेमा नहीं, बल्कि विपुल सिंघई था, जो परीक्षा दे रहा था।
गिरफ्तारी के बाद आपराधिक मामला दर्ज
कॉलेज प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दी, और पुलिस ने फर्जी छात्र को गिरफ्तार कर लिया। इस पर अब आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। वहीं कॉलेज प्रशासन यह भी जांच कर रहा है कि पिछले पेपरों में भी कहीं ऐसा तो नहीं हुआ कि वह फर्जी छात्र परीक्षा दे रहा हो। दमोह एसपी ने कहा कि अब परीक्षा के दौरान पुलिस चौकसी बढ़ा दी जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। इस घटना ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा और निगरानी के महत्व को और बढ़ा दिया है।
MP Crime News: मध्यप्रदेश के डबरा शहर में खुलेआम चल रहे अवैध अहाते, सड़कें बनी शराबियों का अड्डा