India News MP (इंडिया न्यूज़), Indore: MP के इंदौर में सुपर कॉरिडोर के पास रेवती गांव में युवक की हत्या का मामला हादसे में बदल गया। आपको बता दें कि पुलिस ने अब इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के शरीर से निकली गोली BSF की रेंज में प्रयोग होती है। रेंज में चांदमारी भी होती है। इस दौरान गोली बलराम के हाथ से आरपार निकल कर सीधे सीने में जाकर घुसी।

CCTV फुटेज निकाले

आपको बता दें कि यह हादसा तब हुआ, जब बलराम अपनी कार से उतर कर निर्माणाधीन साइट की ओर जा रहा था। गोली लगने के बाद घायल बलराम को अरविंदो हॉस्पिटल ले गए । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया । हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से सबूत खोजे, लेकिन कोई गोली का खोल नहीं मिला साथ ही पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज भी निकाले, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस ने जांच की दिशा बदली

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस हत्या मानकर ही जांच पड़ताल कर रही थी,लेकिन पोस्टमार्टम में BSF की गोली लगने से मौत का पता चलाने पर पुलिस ने जांच की दिशा ही बदली, क्योकि घटना स्थल फायरिंग रेंज के नजदीक ही था। गोली लगने के समय की जानकारी BSF के अधिकारियों से ली तो उन्होंने कहा कि उस समय रेंज में चांदमारी चल रही थी। सभवत: तभी गोली युवक को जाकर लगी, जो उसकी मौत की बड़ी वजह बनी।

‘6 घंटे तक वॉशरूम नहीं गई…’ 23 फीट लंबी साड़ी पहनकर Alia Bhatt हुई परेशान, किया चौंकाने वाला पूरा खुलासा