India News (इंडिया न्यूज),MP News:मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक सगाई के बाद प्रेमी-प्रेमिका के फरार होने से ऐसा बवाल मचा कि दो गांवों के बंजारा समाज के लोग आपस में भिड़ गए। बुधवार को लखारिया दांतोली गांव की युवती और मालखेड़ा गांव के युवक के भागने की खबर जंगल में आग की तरह फैली, जिसके बाद युवती के परिजन गुस्से में लाठी-डंडों के साथ युवक के गांव पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव और मारपीट शुरू हो गई।

सगाई के बाद भागना समाज में वर्जित

बंजारा समाज की परंपरा के अनुसार, सगाई हो जाने के बाद लड़का-लड़की का इस तरह भाग जाना अनुचित माना जाता है। यही वजह थी कि जैसे ही सुबह यह खबर फैली, युवती के परिवार वालों ने मालखेड़ा गांव में धावा बोल दिया। माहौल इतना बिगड़ गया कि युवक का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया!
हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश दी। हालांकि, मामला अब समाज की पंचायत के हाथ में है। बंजारा समाज के वरिष्ठजन विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तनाव बना हुआ है। गांव में लोग इसे समाज के नियमों के खिलाफ मान रहे हैं। एक बुजुर्ग ने कहा, “हमारे समाज में सगाई के बाद भागना पाप माना जाता है। यह इज्जत का सवाल है।”

Metro की सीढ़ियां चढ़ने से लोहा लाट बन जाती हैं हड्डियां, 4 फायदे सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें

पुलिस का बयान – अभी तक कोई शिकायत नहीं

मनासा के एसडीओपी विमलेश उइके का कहना है कि अभी तक किसी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। “गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है। यदि कोई शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।”अब देखना होगा कि यह प्रेम कहानी समाज की पंचायत में ‘राजी-राजी’ सुलझती है या फिर पुलिस को इसमें दखल देना पड़ेगा!