India News (इंडिया न्यूज), MP Nursing College Scam: मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। नर्सिंग कॉलेज से फाइलें गायब होने का मामला प्रदेश में इस वक्त गरमाया हुआ है। CBI ने जिन 200 नर्सिंग कॉलेजों में कमियां बताई थीं। उनकी फाइलें गायब हो गई हैं। फाइलों की जांच के लिए बनी कमेटी की मूल फाइल गायब हो गई है। इन फाइलों के साथ कई अन्य फाइलें भी गायब होने की भी खबर सामने आई है।

Bihar Politics: ‘लालूजी क्यों है पोस्टर से गायब?’ जेडीयू ने बता दी वजह, तेज हुई सियासी जंग

फाइलों के साथ CCTV फुटेज गायब

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, नर्सिंग काउंसिल के दफ्तर से ही फाइलें गायब हुई हैं। इस मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की कमेटी कर रही है। मामले से जुड़ी CCTV फुटेज भी गायब है। नर्सिंग काउंसिल ने टीटी नगर थाने में शिकायती आवेदन किया है। पुलिस शिकायती आवेदन की जांच करेगी, जिसके बाद FIR दर्ज की जाएगी।

Kota suicide:कोचिंग हब की जगह सुसाइड हब बना कोटा! 8 दिन में तीसरे छात्र ने की आत्महत्या

3 कमरों में नर्सिंग की शिक्षा

मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े का मुद्दा लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मध्य प्रदेश में 600 से ज्यादा नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रहा है। रिपोर्ट में सामने आया है कि राजधानी भोपाल के एक कॉलेज में 3 कमरों में नर्सिंग कॉलेज चलाया जा रहा है। जबकि कागजों में यहां 100 बेड दिखाए गए थे।