India News (इंडिया न्यूज़),MP Omkareshwar Mandir: मध्यप्रदेश के सनावद में नववर्ष के पहले दिन तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता सुबह से ही देखने को मिला।
श्रद्धालुओं ने लिया भगवान ओंकार का आशीर्वाद
अलसुबह मंदिर के कपाट खुलते ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालु बाबा ओंकार का दर्शन, अभिषेक और पूजन कर अपनी आस्था प्रकट कर रहे थे। लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालुओं ने अपनी बारी का धैर्यपूर्वक इंतजार करते हुए भगवान ओंकार का आशीर्वाद लिया। मंदिर ट्रस्ट ने विशेष प्रबंधन करते हुए पांच दिन के लिए वीआईपी दर्शन की सुविधा बंद कर दी है, जिससे सभी श्रद्धालु समान रूप से एक ही पंक्ति में दर्शन कर सके।
नए साल पर यहां दिखा खास का रोनक
ओंकारेश्वर में वर्ष भर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन नए साल की शुरुआत पर यहां खास रौनक देखने को मिली। श्रद्धालु पहले दिन ही बड़ी संख्या में तीर्थ नगरी पहुंचे और कई भक्त तो एक दिन पहले से ही यहां पहुंचकर अलसुबह से दर्शन की तैयारियों में जुटे रहे।
इस अवसर पर ओंकारेश्वर का वातावरण हुआ भक्तिमय
श्रद्धालुओं ने बताया कि नववर्ष के पहले दिन भगवान ओंकारेश्वर का आशीर्वाद लेने से पूरे साल के लिए सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की जाती है। इस अवसर पर ओंकारेश्वर का वातावरण भक्तिमय हो गया, जहां हर तरफ श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। तीर्थ नगरी में नववर्ष के इस विशेष अवसर पर श्रद्धालुओं का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था। भगवान ओंकारेश्वर का आशीर्वाद पाकर सभी भक्तों ने अपने नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता के साथ की।