India News (इंडिया न्यूज), MP Police: मध्य प्रदेश में अनूपपुर जिले के कोतमा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए अवैध गांजा जब्त किया है और कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई ग्राम खमरौध में की गई, जहां संतोष यादव के घर के पीछे एक काले रंग की बोरी में छुपाकर रखा गया 20.697 किलोग्राम गांजा मिला। बोरी में कुल 20 पैकेट थे। पूछताछ में संतोष यादव ने बताया कि यह गांजा खोडरी के राजकुमार उर्फ चरखा और सूरज तिवारी ने विक्रय के लिए रखा था।

Jhansi Fire Accident: झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे पर सरकार ने राहत कोष से सहायता देने का किया ऐलान

तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने खोडरी गांव से राजकुमार और सूरज तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सूरज तिवारी ने खुलासा किया कि यह गांजा खोडरी के सुमित जायसवाल की पिकअप गाड़ी से लाया गया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

1.490 किलोग्राम गांजा हुआ बरामद

दूसरी कार्रवाई कोतमा के एलआईसी ऑफिस के पीछे की गई, जहां आरोपी राजेंद्र अहिरवार के पास से 1.490 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में राजेंद्र ने बताया कि यह गांजा उसने खमरौध के संतोष यादव से खरीदा था। इस मामले में संतोष यादव और राजेंद्र अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है और सख्त कार्रवाई कर रही है।

Baba Mahakal: महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, त्रिपुंड, चंद्रमा और रुद्राक्ष की माला से सजाया गया रूप