India News (इंडिया न्यूज़),MP Policeman Viral Video: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी किसान को गालियां देते हुए थप्पड़, घूंसे और लात से मारता नजर आ रहा है। यह घटना मितौजी गांव की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अन्य पुलिसकर्मी किसान को पकड़कर थाने ले जा रहे हैं। यह वीडियो पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपने X हैंडल पर साझा किया और घटना को शर्मनाक बताते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
चालान के नाम पर किसान से मारपीट
पीड़ित किसान परमाल रावत ने बताया कि वह कोर्ट जा रहा था, जब पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान उसकी बाइक का चालान काट दिया। पैसे न होने के कारण वह गाड़ी वहीं छोड़कर जाने लगा। इसी दौरान पुलिसकर्मी भड़क गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। परमाल ने कहा कि उसने पुलिस से कोई अभद्रता नहीं की थी।
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, ग्रेनेड धमाके से 2 जवान घायल
पुलिस का पक्ष और जांच के आदेश
शिवपुरी के एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान युवक ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की, जिसमें एक सूबेदार घायल हो गया। इसके बाद युवक पर मामला दर्ज किया गया। मारपीट के वायरल वीडियो की जांच एएसपी को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व मंत्री का विरोध
अरुण यादव ने इस घटना को प्रदेश में पुलिस की बढ़ती गुंडागर्दी का उदाहरण बताते हुए कहा कि ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर लोगों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को टैग करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी एसआई जादौन पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस घटना ने सोशल मीडिया पर व्यापक आक्रोश पैदा किया है।