India News (इंडिया न्यूज), MP Politics: मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की ओर से 20 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजे जाने के बाद राजनीति गरमा गई है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है।

15 दिन में जवाब देने को कहा गया

ऐसे में, मानहानि नोटिस मिलने के बाद उमंग सिंघार ने कहा कि वह हर नोटिस का जवाब देंगे। माना जा रहा है कि वह जल्द ही अपने वकील के माध्यम से कानूनी जवाब तैयार कर सकते हैं। नोटिस में 15 दिन के भीतर जवाब देने की बात कही गई है। दूसरी तरफ, इस मामले में उमंग सिंघार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए ‘ऑपरेशन लोट्स’ का मुद्दा फिर से उठा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतांत्रिक सरकारों को गिराने की साजिश रच रही है।

‘CM Yogi को बम से उड़ा दूंगा..’ कौन है वो शख्स जिसने यूपी के मुख्यमंत्री को दे दी खुलेआम धमकी, खौल उठा सनातनियों का खून

कांग्रेस ने किया समर्थन

ऐसे में, इस पूरे विवाद के बीच *कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हेमंत कटारे ने उमंग सिंघार का समर्थन किया। उन्होंने कहा, “परिवहन घोटाले का सच इस बजट सत्र में सामने लाकर रहेंगे! मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी उमंग सिंघार जी के साथ खड़े हैं और भाजपा के भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।” इसके साथ-साथ हेमंत कटारे लगातार परिवहन घोटाले के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते रहे हैं और इस मामले में भी उन्होंने बीजेपी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

बीजेपी-कांग्रेस में तकरार तेज

बता दें, बीजेपी नेता भी इस मामले पर कांग्रेस पर लगातार पलटवार कर रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस झूठे आरोप लगाकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक लड़ने की बात कर रही है। अब सभी की नजरें उमंग सिंघार के जवाब और बीजेपी के अगले कदम पर टिकी हैं। इस पूरे मामले ने मध्य प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है, जिससे आने वाले दिनों में सियासी हलचल और बढ़ने की संभावना है।

दुनिया के सबसे गरीब देशों की लेटेस्ट रैंकिंग हुई जारी, बांग्लादेश-पाकिस्तान का स्थान जान नजरें नहीं मिला पाएंगे PM Shehbaz-Yunus