India News (इंडिया न्यूज), MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को 22,460 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट कांग्रेस के हंगामे और तीखी नोकझोंक के बीच पारित कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, बजट पर चर्चा करीब चार घंटे तक चली, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जिले में योगी सरकार करेगी बड़ी बैठक, लिए जाएंगे अहम फैसले

कांग्रेस का हंगामा बरकरार

बताया गया है किजब वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बजट पर जवाब देने के लिए बुलाया गया, तो कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति जताई। इसके अलावा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि चर्चा को अगले दिन तक बढ़ाया जा सकता है। इस मांग को अस्वीकार करते हुए अध्यक्ष ने कार्यवाही जारी रखी। नाराज कांग्रेस विधायकों ने सदन के गर्भगृह में जोरों-शोरों से नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके चलते कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। ऐसे में, कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आदिवासियों को केवल एटीएम की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने पेसा एक्ट के क्रियान्वयन और कॉरपोरेट कंपनियों को जमीन देने के मुद्दे पर सवाल उठाए।

उपमुख्यमंत्री ने भी दिया जवाब

जानकारी के मुताबिक, इस मामले पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने भी कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जो काम अधूरे रहे, भाजपा सरकार ने उन्हें पूरा किया। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर पहले भी काम हुए होते, तो प्रदेश की स्थिति बेहतर होती। दूसरी तरफ, विधानसभा में यह सत्र हंगामेदार रहा, लेकिन भाजपा ने बजट को पारित कराकर अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया।

Safdarjung Enclave Fire: सफदरजंग एन्क्लेव इलाके के घर में लगी भीषण आग! बुजुर्ग दंपती की दर्दनाक मौत