India News (इंडिया न्यूज), MP Road Accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन में रूनीजा रोड पर स्थित फोरलेन ब्रिज पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नववर्ष के मौके पर महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे पांच युवकों के साथ हुआ। घटना बुधवार रात करीब 2:30 बजे की है, जब ये युवक कार में सवार होकर उज्जैन जा रहे थे।
Uttarakhand Weather Update: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, सड़क यातायात पर भी भारी असर
चकनाचूर हुआ कार का हिस्सा
राहगीरों के अनुसार, स्विफ्ट डिजायर कार अचानक बेकाबू हो गई और सड़क के किनारे खड़े एक कंटेनर में घुस गई। इस भीषण दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे में 24 वर्षीय हर्षदीप (कार चालक) और 19 वर्षीय कान्हा की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य तीन घायल युवकों में 18 वर्षीय आयुष, 18 वर्षीय विकास और 19 वर्षीय कान्हा उर्फ हर्षित शामिल हैं।
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को तुरंत बड़नगर शासकीय अस्पताल भेजा, जहां से उनकी हालत गंभीर देख उन्हें जिला चिकित्सालय उज्जैन रेफर कर दिया गया। हादसे में मृतक युवकों के शवों का पोस्टमॉर्टम शासकीय अस्पताल में किया गया और बाद में शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए। यह हादसा उस समय हुआ, जब ये युवक राजगढ़ (धार) के रहने वाले थे और महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस द्वारा की जा रही जांच में सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा।
बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, नववर्ष पर अद्भुत श्रृंगार और मनमोहक दर्शन