India News Delhi,MP Road Accident: मध्य प्रदेश, महू गुरुवार-शुक्रवार की रात महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 11 व्यक्ति घायल हो गए। यात्रियों से भरी हुई टैम्पो ट्रेवलर टैंकर से टक्कर खाने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

दुर्घटना से पहले ट्रेवलर ने एक बाइक से टक्कर मारी

मानपुर थाना क्षेत्र के एएसआई रवि के मुताबिक दुर्घटना से पहले ट्रेवलर ने एक बाइक से टक्कर मारी, जिसके परिणामस्वरूप बाइक पर सवार दो व्यक्तियों– मध्य प्रदेश के सेंधवा निवासी शुभम और धरमपुरी निवासी हिमांशु – की जान चली गई। वहीं, ट्रेवलर में सवार दो महिलाओं की भी मौत हो गई है, जिनकी पहचान करने की प्रक्रिया जारी है।

Speed News: कैबिनेट बैठक में न्यू इनकम टैक्स बिल को मिलेगी मंजूरी। New Income Tax Bill। Budget 2025

सभी यात्री कर्नाटक के थे निवासी

हादसे के समय, ट्रेवलर में सवार सभी यात्री कर्नाटक के निवासी थे, जो महाकाल दर्शन के पश्चात महाराष्ट्र के लिए प्रस्थान कर रहे थे। हादसे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए इंदौर स्थित एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस इस भयानक दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित पहलुओं की भी पड़ताल जारी है।

रायपुर में बड़ा हादसा, साथी की गोद में बैठी थीं रशियन लड़की तभी हो गया हाई-स्पीड ड्रामा