India News (इंडिया न्यूज), MP School Closed: देशभर के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी ठंड और कोहरे का कहर लगातार जारी है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए मध्य प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान किया गया है। इन आदेशों के बाद से प्रदेशभर में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के छोटे बच्चों के लिए स्कूल बंद रहने वाले हैं। हालांकि शिक्षकों को इसमें कोई राहत नहीं मिली है। मध्य प्रदेश के अशोक नगर, उज्जैन, रतलाम समेत कई जिलों में इन आदेशों को जारी किया गया है।

Bihar Vigilance Raid: विजिलेंस विभाग का सख्त एक्शन, पुल निर्माण निगम के इंजीनियर पर की छापेमारी, 4 जगहों पर हुई छानबीन

प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। 6 जिलों में नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों को 17 और कुछ जिलों में 18 जनवरी तक छुट्टियां रहने वाली हैं. इसमें उज्जैन में 8वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी में अवकाश, रतलाम में 8वीं तक के स्कूलों में 17 और 18 जनवरी को अवकाश, आगर मालवा में 17 से 18 जनवरी तक अवकाश, शाजापुर में 8वीं तक के स्कूलों में 17 जनवरी को अवकाश, श्योपुर में 8वीं तक के स्कूलों में 17 और 18 जनवरी को अवकाश और छतरपुर जिले में 8वीं तक के स्कूलों में 17 और 18 जनवरी को अवकाश का ऐलान किया गया है।

महाकुंभ में मुलायम सिंह की मूर्ति लगने के बाद, BJP के इस नेता ने उठाया बड़ा कदम

18 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद

आपको बता दें कि उज्जैन में बुधवार रात यहां न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री रहा, जबकि गुरुवार को 27.4 डिग्री रहा। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारीने नर्सरी से 8वीं तक के सभी MP Board, CBSE और ICSE से संबद्ध स्कूलों में अवकाश का ऐलान कर दिया गया है। यह आदेश सभी निजी, सरकारी और आंगनबाड़ी स्कूलों में लागू रहने वाला है। हालांकि, शिक्षकों को सामान्य दिनों की तरह ही स्कूल जाने का आदेश दिया गया है। पिछले दो दिनों में अचानक मौसम बदल गया है।

‘हमारे लिए काफी चैलेंजिंग दिन रहा…’ पति सैफ पर हमले के बाद सामने आया पत्नी करीना का पहला रिएक्शन, जाने फैंस से किस चीज के लिए की गुजारिश?

अभिभावकों ने किया शुक्रिया

इसी के चलते राज्य के कई जिलों में नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाओं के लिए 18 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। स्थानीय प्रशासन के इस फैसले से जहां बच्चे खुश हैं। अभिभावकों का कहना है कि ठंड में बच्चों को स्कूल भेजने में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और बच्चे बीमार भी पड़ जाते हैं।