India News (इंडिया न्यूज),MP Sehore News: मध्य प्रदेश के मंडी थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां 12-12 साल के दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना सुबह 11 बजे के करीब हुई जब इंदौर निवासी अनमोल सूर्यवंशी अपने मामा के घर छुट्टियां बिताने आया था।

खोजबीन के बाद दोनों के शव तालाब में मिले

भता दें कि, अनमोल अपने मामा के बेटे रितिक धनवारे के साथ गांव के तालाब में नहाने गया था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। गांव के लोगों ने बताया कि दोनों बच्चों को आखिरी बार तालाब के पास देखा गया था। इसके बाद तालाब में खोजबीन की गई तो दोनों के शव पानी में मिले। घटना की सूचना मिलते ही मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और मर्ग कायम किया।

Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी हुई जारी

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मासूमों की मौत से घर में मातम छा गया है। परिजन गम में डूबे हैं और उनकी हालत रो-रोकर खराब हो गई है। अनमोल के परिजन ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही अपने मामा के घर आया था। दोनों बच्चे हंसमुख स्वभाव के थे और हमेशा साथ रहते थे। मंडी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि दोनों बच्चे मामा-बुआ के भाई थे और तालाब में डूबने से उनकी मौत हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव में इस घटना से शोक का माहौल है और लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।

नसों में भरी गंदगी से गुब्बारे की तरह फटने वाला है हार्ट, दिखने लगते हैं ये खतरनाक लक्षण तो शुरू कर दें ये उपाय!