India News (इंडिया न्यूज),MP Shahdol News: शहडोल के बहेरा डोल गांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव नाले में संदिग्ध अवस्था में मिला है। मृतक नत्थू सिंह (52) के परिवार ने बताया कि वह लंबे समय से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था, जिसके कारण पहले भी उसे कई बार झटके आ चुके थे। घटना के दिन नत्थू सिंह सुबह घर से निकले थे लेकिन देर शाम तक लौटे नहीं, जिससे परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने उनकी तलाश शुरू की। अगले दिन गांव के एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि नत्थू का शव नाले में पड़ा हुआ है।
Rajasthan News: अब हर स्टूडेंट की होगी ‘अपार आईडी’, ऐसे मिलेगी पूरी जानकारी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की
मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जैतपुर थाना प्रभारी राम कुमार गायकवाड ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें मिर्गी की बीमारी का जिक्र किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी।
Bihar Politics: नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के तंज से JDU बौखलाई! जानें पूरा मामला