India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri Crime News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में महिला के साथ सरेराह मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो में कुछ लोग एक महिला के साथ गालीगलौच और उस पर थप्पड़ बरसा रहे हैं। महिला के साथ गालीगलौच और मारपीट का वीडियो वायरल होने पर लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रया देकर व्यवस्था पर सवार खड़े कर रहे हैं।

मंदिर से सामने अचानक भड़क गया हाथी, गुस्से में सूंड़ पर उठा लिया इंसान, Video देखकर हलक में अटक जाएगी जान

जरा सी कहासुनी पर महिला से मारपीट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो की पड़ताल करने के बाद पता चला कि वीडियो सुरवाया थाना क्षेत्र के गढ़ीबरौद गांव है। यहां बेटे के साथ हुई मारपीट का विरोध करने पहुंची उसकी मां के साथ भी सरेराह मारपीट कर दी गई। ग्रामीणों से बात करने के बाद पता चला कि आज सुबह शीला प्रजापति का नाबालिग बेटे और घनश्याम, हरिओम और उनके सहयोगी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।

Delhi Election 2025: शीश महल को लेकर दिल्ली में मचा AAP vs BJP | Latest News | India News

बेटे को बचाने गई थी महिला

इससे भड़के घनश्याम और हरिओम और उसके साथियों ने शीला प्रजापति के बेटे को थप्पड़ मार दिया था। नाबालिग ने यह बात घर पहुंचकर अपनी मां शीला को बताई थी। जब शीला प्रजापति इसका विरोध करने पहुंची तो उसके साथ भी गालीगलौच और मारपीट कर दी गई। साथ ही मारपीट का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया गया। इस मामले में सुरवाया थाना प्रभारी अरविंद छारी का कहना हैं कि इस मामले में FIR दर्ज की जा रही है।