India News (इंडिया न्यूज),MP Umaria News:उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) में हाथियों की रहस्यमयी मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अक्टूबर में तीन दिनों के भीतर 10 हाथियों की मौत के बाद अब नवंबर में चार माह के एक और हाथी के शावक की मृत्यु हो गई है। इस नई घटना से बीटीआर में हाथियों की मौत का आंकड़ा 11 तक पहुंच गया है, जिससे वन्यजीव संरक्षण पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
4 महीने के हाथी के शावक की मृत्यु
रविवार को एक चार महीने के हाथी के शावक की मृत्यु हो गई, जिसे कुछ दिन पहले पनपथा बफर के खारीबड़ी टोला में अचेत और अस्वस्थ अवस्था में अपने झुंड से बिछड़ा हुआ पाया गया था। बीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने बताया कि उसे इलाज के लिए रामा हाथी कैम्प ले जाया गया था, जहां वन विभाग का चिकित्सकीय दल लगातार उसका उपचार कर रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
दिल्ली-NCR में कब आएगी कंबल और स्वेटर वाली सर्दी? IMD ने दिया मौसम का अपडेट
3 दिनों से हाथियों के मौत का सिलसिला जारी
पिछले महीने के अंत में 29 से 31 अक्टूबर के बीच लगातार तीन दिनों में ही 10 हाथियों की मौतों ने पूरे देश का ध्यान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जारी इस संकट की ओर खींचा था। विशेषज्ञ इन घटनाओं के पीछे संभावित कारणों की जांच में लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष सामने नहीं आया है। ताज़ा घटना के बाद हाथियों की मौत के बढ़ते आंकड़ों ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे हाथियों के स्वास्थ्य और देखभाल में सुधार की मांग उठ रही है। वन्यजीव संरक्षण को लेकर उठे इन सवालों ने वन विभाग को सकते में डाल दिया है और संकट को रोकने के लिए शीघ्र कदम उठाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
15 नवंबर के बाद मध्य प्रदेश में बढ़ेगी ठंड, इंदौर-भोपाल में गिरा पारा