India News (इंडिया न्यूज),MP Umaria News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धमनी में 39 एकड़ जमीन हड़पने के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। 11 साल पहले सक्को बाई नामक वृद्ध महिला को कागजों में मृत घोषित कर तत्कालीन सरपंच कुंवर सिंह, पंचायत सचिव ननकू सिंह और हल्का पटवारी धर्मशाह सिंह ने जमीन अपने नाम करवा ली थी।
2001 में हो गया था सक्को बाई का निधन
पुलिस के अनुसार, सक्को बाई के पति का निधन 2001 में हो गया था। उनकी एकमात्र बेटी की शादी के बाद रिश्ते में भतीजे लगने वाले तत्कालीन सरपंच कुंवर सिंह ने उनका पालन-पोषण करने का झांसा देकर अपने पास रखा। लेकिन उसकी नजर वृद्धा की 39 एकड़ जमीन पर थी। 2013 में सरपंच ने पंचायत सचिव और पटवारी से मिलीभगत कर ग्राम सभा में फर्जी प्रस्ताव पास करवाकर जमीन अपने नाम करा ली।
धीरू भाई अंबानी स्कूल के एनुअल फंक्शन में इस हरकत के लिए बुरी तरह ट्रोल हुई Geeta Basra?
तीनों आरोपियों हुए गिरफ्तार
मामले की शिकायत 9 साल बाद पुलिस तक पहुंची। 2022 में पुलिस ने कुंवर सिंह, सचिव ननकू सिंह और पटवारी धर्मशाह सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया। हालांकि, आरोपी पिछले दो साल से धनबल और रसूख के दम पर पुलिस को चकमा देते रहे। उमरिया पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायुडु के आदेश पर नौरोजाबाद थाना प्रभारी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। फिलहाल, आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल उमरिया में हैं। यह मामला प्रशासनिक भ्रष्टाचार और ग्रामीणों के अधिकारों की रक्षा में पुलिस की सक्रियता को उजागर करता है।
Rajasthan News: कोटा में बिहार से आई 17 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, मानसिक तनाव बना वजह