India News (इंडिया न्यूज), MP Vany Vihaar: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आवारा गोवंश को सुरक्षित रखने के लिए शासन को एक नया प्रस्ताव भेजा गया है। यह प्रस्ताव दमोह छतरपुर मार्ग पर स्थित नरसिंहगढ़ के पास कल्याणपुरा क्षेत्र में गो वन्य विहार बनाने के लिए है। इसके लिए 206 एकड़ भूमि का चयन किया गया है, और शासन से स्वीकृति मिलने के बाद यहां बेसहारा गोवंश को रखा जाएगा।

सरकारी जमीन हुई उपलब्ध

पिछले 20 दिनों में वन्य विहार के लिए उपयुक्त जगह की तलाश की गई, और जिला प्रशासन ने इसके लिए सरकारी भूमि उपलब्ध कराई। अधिकारियों का कहना है कि इससे सड़कों पर आवारा घूम रहे गोवंश को एक निश्चित स्थान पर रखा जा सकेगा। इस प्रकार के वन्य विहार केवल उन्हीं जिलों में बनेंगे, जहां 200 एकड़ से अधिक भूमि उपलब्ध होगी, और दमोह का यह क्षेत्र इसके लिए उपयुक्त पाया गया।

जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट पर ED की छापेमारी, फर्जी बिलिंग और मिलावट का खुलासा

प्रस्ताव शासन को भेजा

इसके अलावा, सागर जिले के बीना देवल गांव और टीकमगढ़ जिले के चरपुआ में भी गो वन्य विहार बनाने के लिए भूमि की पहचान की गई है। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजे गए हैं। पथरिया विधानसभा के नरसिंहगढ़, कल्याणपुरा, बिजौरा और रानगिर गांवों में 206 एकड़ भूमि का चयन किया गया है, जहां गो वन्य विहार तैयार किया जाएगा।

वन्य विहार की रूपरेखा अभी तय नहीं

वेटरनरी विभाग के सहायक संचालक डॉ. संजय पांडे ने बताया कि गो वन्य विहार की रूपरेखा अभी तय नहीं की गई है, लेकिन प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद यहां गायों की सुरक्षा और रख-रखाव के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। फेंसिंग या बाउंड्रीवॉल बनाकर गोवंश को बाहर निकलने से रोका जाएगा। इस कदम से आवारा गोवंश के लिए एक सुरक्षित और संरक्षित स्थान उपलब्ध होगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं और अन्य समस्याओं में कमी आएगी।

उत्तराखंड सरकार ने जारी किया टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, महाकुंभ मौनी अमावस्या स्नान में भगदड़ की सुरक्षा पर कदम