India News (इंडिया न्यूज), MP Viral Video: मध्य प्रदेश में भोपाल के VIP रोड पर देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक युवक ने नशे की हालत में युवती के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। यह घटना सड़क पर मौजूद लोगों के सामने घटी, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीच सड़क पर थप्पड़ और धमकी

जानकारी के मुताबिक, युवती अपने एक परिचित युवक के साथ VIP रोड पर घूमने आई थी। इसी दौरान युवती का प्रेमी वहां पहुंच गया और गुस्से में आकर हंगामा करने लगा। उसने लड़की पर धोखा देने का आरोप लगाया और बीच सड़क पर थप्पड़ जड़ दिए। युवक इतना आक्रोशित था कि उसने युवती को गर्दन अलग करने तक की धमकी दे डाली।

 

अभद्र भाषा और हथियार का खौफ

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे में था और उसने न केवल युवती के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि हथियार का भी डर दिखाया। युवक का कहना था कि युवती उसके साथ रिलेशन में होते हुए भी किसी और के साथ घूम रही थी, जिससे वह बौखला गया।

युवती ने दी सफाई

जब विवाद बढ़ा तो युवती ने सफाई देते हुए कहा कि वह जिस युवक के साथ घूम रही थी, वह उसका भाई समान है और उसे वह “आशु भाई” कहकर बुलाती है। लेकिन प्रेमी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं था और लगातार हंगामा करता रहा।

वीडियो हुआ वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया, जिस पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी और स्थिति को समझकर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर भोपाल के VIP रोड की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

CG Weather News Today: मौसम में जारी उतार-चढ़ाव, ठंड की हुई वापसी, जाने IMD का अलर्ट