India News (इंडिया न्यूज), MP Viral Video: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बिजली कंपनी के एक अधिकारी को किसान और उसकी विधवा मां से अभद्रता करते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो मुंगावली ब्लॉक के रमखिरिया गांव का बताया जा रहा है, जहां बिजली कंपनी के एई पीसी जैन अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे।

रौब झाड़ते दिखे अधिकारी

इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एई किसान संजय रजक के खेत पर पहुंचते हैं और अवैध कनेक्शन के नाम पर उन पर रौब झाड़ते हुए उनसे बुरा बर्ताव करते हैं। वीडियो में किसान मिन्नतें करता दिख रहा है, जबकि उसकी विधवा मां कमलेश बाई भी जेई के सामने माफी मांगती हुई नजर आती हैं। अधिकारी को किसान का कॉलर पकड़ते हुए और झूमाझटकी करते हुए देखा गया है, जो काफी भद्दा और निंदनीय व्यवहार प्रतीत होता है।

कोहरे और ठंड से नहीं मिलेगी MP को रहत, विजिबिलिटी 50 मीटर तक हुई कम, पाला पड़ने का अलर्ट हुआ जारी

घुस लेना का लगा इल्ज़ाम

इस घटना के बाद किसान संजय रजक और उनकी मां ने कलेक्ट्रेट में शिकायत दर्ज कराई है और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किसान का आरोप है कि अधिकारी ने अवैध कनेक्शन की रशीद कटाने के बाद भी उनसे दस हजार रुपये की मांग की थी। वहीं, बिजली विभाग के एई पीसी जैन ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीडियो पुराना है और यह उनके खिलाफ साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि वीडियो में जो भी दिखाया गया है, वह वास्तविकता से परे है।

प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार

सरकार और जनप्रतिनिधियों की ओर से किसानों को सम्मान देने की बात की जाती है, लेकिन इस तरह के मामलों से किसानों के अधिकारों की रक्षा पर गंभीर सवाल उठते हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार-चढ़ाव, सुबह और रात में ठंड का ज्यादा असर