India News (इंडिया न्यूज),MP Waqf Board News: MP के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सनवर पटेल को जान से मारने की धमकी मिली है। आपको बता दें कि इस मामले में उनके द्वारा 10 लोगों के खिलाफ महाकाल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। किसी की गिरफ्तारी होने की खबर नहीं मिली है।

मुकदमा दर्ज

आपको बता दें कि डॉक्टर सनवर पटेल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष होने के साथ-साथ BJP के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं। वे CM मोहन यादव के करीबी माने जाते हैं। उनकी ओर से 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है।

मामला दर्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनमें यूनुस निवासी उमरिया, शाहबजादा युसूफ निवासी उज्जैन, जावेद निवासी इंदौर, भादर पटेल, असलम अहमद निवासी रतलाम, गुरफान रहमानी निवासी रतलाम, अंजुम निवासी ब्यावरा उज्जैन, फिरोज, अनस कुरैशी और नफीस के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। महाकाल CSP ओपी मिश्रा के अनुसार आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है।

खोज की जा रही है

जानकारी के लिए बता दें कि सनवर पटेल के पुत्र राहत पटेल को भी धमकी दी गई है। असामाजिक तत्वों पर यह बड़ा आरोप है कि उन्होंने राहत पटेल के रामलीला में राम का किरदार निभाने के पुराने फोटो वायरल कर भद्दे कमेंट्स करके उनको धमकियां दी है। पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है। अभी आरोपियों की खोज की जा रही है।

घर छोड़िए…होटल के कमरे में कैसे रहती हैं मुस्लिम महिलाएं? इनसाइड Video में दिखे वो कारनामे, फटी रह गईं आखें