India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News:मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं, बारिश और ओलावृष्टि के चलते ठंड में इजाफा हुआ है। भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत 15 से ज्यादा जिलों में शुक्रवार से बारिश का सिलसिला जारी है। रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन और खंडवा समेत अन्य जिलों में भी ओले गिरे हैं। तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिगड़ा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय होने के कारण बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में रुक-रुक कर बारिश हुई। शुक्रवार देर रात महाकाल लोक और इंदौर के कुछ इलाकों में तेज बारिश के कारण बिजली गुल हो गई। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है।
29 दिसंबर के बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसंबर के बाद बारिश थमने के साथ ही तापमान में गिरावट शुरू होगी। इससे प्रदेश में ठिठुरन भरी सर्दी लौटेगी और घना कोहरा छाने की संभावना है। फिलहाल पचमढ़ी, उमरिया, रायसेन और नौगांव समेत कई स्थानों पर तापमान 10 डिग्री से नीचे है।
फसलों और जनजीवन पर असर
मौसम के इस बदले रुख से फसलों को नुकसान होने की संभावना है। साथ ही तेज हवाओं और बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने जनता को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
Delhi: पुलिस ने आधार कार्डों की जानकारी के लिए यूआईडीएआई को लिखा पत्र