India News MP (इंडिया न्यूज़)MP News:  फोन का इस्तेमाल करने और सेल्फी लेने की वजह से आए दिन बड़े हादसे होते रहते हैं। अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं जब कोई फोन से फोटो क्लिक करते समय पुल से नीचे या नहर में गिर जाता है। कई बार ऐसे कारणों की वजह से बड़ी सड़क दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं और इन कारणों की वजह से कई लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसा ही कुछ मामला  सामने आया है।

क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के दमुआ में कन्हान नदी में अचानक बाढ़ आने से दो महिलाएं बाढ़ में फंस गईं। बताया जा रहा है कि महिलाएं पास के गांव में एक शादी में पहुंची थीं। घूमते-घूमते वे हर्रा जंगल के हनुमान दफाई के पास नदी के बहाव में फंस गईं। दरअसल, दोनों महिलाएं नदी के बीच एक चट्टान पर बैठकर सेल्फी ले रही थीं, तभी अचानक वे बाढ़ के पानी से घिर गईं।

सुरक्षित बाहर निकाला गया

सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों समेत बचाव दल मौके पर पहुंचा और महिलाओं को बचाने में जुट गया। बचाव दल ने नदी में फंसी 15 वर्षीय नाजो और 45 वर्षीय गुड्डी को सुरक्षित बचा लिया। मौके पर पहुंची जुन्नारदेव की एसडीएम कामिनी ठाकुर ने महिलाओं को तुरंत बचाने और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव दल को बधाई दी।

बहराइच हिंसा पर मौलानाओं के इस बयान से खौल जाएगा हिंदुओं का खून, CM योगी देंगे ऐसी सजा 7 पुश्तों को सपने में भी आएगी याद!