India News (इंडिया न्यूज), Mukesh Murder Case: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। इस घटना में अब तक 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, तो वहीं ठेकेदार मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर फरार बताया जा रहा है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर ने 1 तारीख को मुकेश चंद्राकर को अपने बाड़े में बुलाया और हत्या कर दी। हत्या के पहले कई वार किए गए। उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। मारने के बाद पत्रकार के शव को घर के सेप्टिक टैंक में छुपा दिया और ऊपर से फ्लोरिंग कर दी।
पत्रकार की हत्या में विरोध
बता दें कि युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर मामले में बीजापुर के पत्रकार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरगुजा प्रेस क्लब के पत्रकारों ने गांधीचौक से कलेक्ट्रेट कार्यकाल तक घटना के विरोध में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी पत्रकारों ने हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इसी के साथ पत्रकारों ने पैदल मार्च निकालकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
जानें, क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि नए साल पर रात से NDTV के पत्रकार मुकेश चंद्राकर अपने घर से लापता था। कई घंटों के बाद घर नहीं लौटे मुकेश के छोटे भाई ने थाने जाकर मुकेश की गुमशुदकी की रिपोर्ट लिखवाई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कि तो उन्हों मुकेश का शव ठेकेदार की बाड़ी में बने सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की मदद से सेप्टिक टैंक से पत्रकार के शव को निकाला गया। शव की जगह पर FSL की टीम जांच करने में जुटी हुई है।