India News (इंडिया न्यूज),CANCER HOSPITAL BAGESHWAR DHAM: देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब मंदिर परिसर में 1 विशाल कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी जाएगी। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम में 100 बिस्तरों वाला मल्टी स्पेशियलिटी कैंसर हॉस्पिटल बनेगा। इसका भूमिपूजन PM मोदी 23 फरवरी को करेंग। आपको बता दें कि 200 करोड़ की लागत से बनने वाला अस्पताल अगले 3 साल में तैयार हो जाएगा। इसको लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि बालाजी की कृपा से यह अस्पताल मेडिकल कॉलेज तक पहुंचेगा। बुंदेलखण्ड के 17 जिलों के लिए यह एक बड़ी सौगात होगी।
200 करोड़ रुपये आंकी गई
आपको बता दें कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा “शुरुआत में 100 बिस्तरों का कैंसर अस्पताल निर्मित कराया जाएगा। 25 एकड़ के विशाल क्षेत्र में 4 चरणों में अस्पताल का विकास होगा। हनुमान जी की प्रेरणा से दुआ के साथ दवा की भी व्यवस्था की जा रही है। पहले चरण में 100 बिस्तरों का अस्पताल बनेगा जिसकी लागत 200 करोड़ रुपये आंकी गई है। धीरे-धीरे चारों चरण तक पहुंचने में अस्पताल मेडिकल कॉलेज का रूप ले लेगा। बागेश्वर धाम सेवा समिति के साथ-साथ इस अस्पताल का संचालन मेदांता ग्रुप करेगा।