India News (इंडिया न्यूज), Municipal Council: मध्य प्रदेश में इंदौर के कस्तूर टॉकीज में गुरुवार को पुष्पा-2 फिल्म का शो शुरू होना था, लेकिन इससे पहले नगर निगम के अधिकारियों ने सिनेमाघर को सील कर दिया। कस्तूर टॉकीज काफी पुराना है और इसके कई हिस्से खतरनाक हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही सिनेमाघर के छज्जे का एक हिस्सा गिर गया था, जिससे नगर निगम ने सिनेमाघर मालिक को नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में कहा गया था कि सिनेमाघर में अब फिल्म दिखाना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि भवन का संरचनात्मक हालात सही नहीं हैं।
अयोध्या में चार दिवसीय रामायण मेले का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, 11 बजे शुरू होगा कार्यक्रम
शो से पहले नगर निगम के सील किया सिनेमाघर
पुष्पा-2 के शो से पहले नगर निगम के अधिकारी सिनेमाघर पहुंचे और वहां के स्टाफ को बताया कि भवन अब खतरनाक हो चुका है। उन्हें चिंता थी कि फिल्म के शो में ज्यादा भीड़ होगी, जिससे किसी भी हादसे का खतरा हो सकता है। इसके बाद अधिकारियों ने चैनल गेट पर ताला लगाकर सिनेमाघर को सील कर दिया। जब दर्शक फिल्म देखने के लिए पहुंचे, तो उन्हें उल्टे पैर लौटना पड़ा। कुछ दर्शकों ने फिल्म की एडवांस बुकिंग भी करा रखी थी, जिन्हें स्टाफ ने पैसे लौटा दिए।
सिनेमाघर की हालत बहुत खराब
कस्तूर टॉकीज में फिल्में अभी भी दिखाई जाती हैं, लेकिन अब इसकी हालत बहुत खराब हो चुकी है। इसकी गैलरी भी कमजोर हो गई है और इसके कई हिस्से खतरे की स्थिति में हैं। नगर निगम का यह कदम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके।