India News (इंडिया न्यूज), Municipal Elections: छत्तीसगढ़ में धमतरी नगर निगम के गोकुलपुर वार्ड (वार्ड नंबर 23) में इस बार चुनावी मुकाबला काफी अनोखा है। यहाँ कांग्रेस की मौजूदा पार्षद सविता कंवर और भाजपा के उम्मीदवार गजेंद्र कंवर के बीच सीधी टक्कर है। दिलचस्प बात यह है कि सविता कंवर और गजेंद्र कंवर का रिश्ता देवर-भाभी का है।
चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म
सविता कंवर ने पिछला चुनाव जीतकर पार्षद का पद संभाला था। इस बार उन्हें चुनौती उनके अपने ही परिवार से मिल रही है। गजेंद्र कंवर ने भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरकर भाभी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म है। दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने तरीकों से मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं।
नसों में थक्का बनकर जमने लगा है खून? ये इशारे देने लगे शरीर तो तुरंत अस्पताल भागें
देवर-भाभी के बीच टक्कर
सविता कंवर ने कहा कि अगर उन्हें पहले पता होता कि भाजपा से उनके देवर चुनाव लड़ेंगे, तो वे मैदान से खुद ही हट जातीं। वहीं गजेंद्र कंवर का कहना है कि वे राजनीति को रिश्तों से ऊपर रखते हैं और अपने लिए भाभी से भी वोट मांगेंगे। गोकुलपुर वार्ड में कुल 2740 मतदाता हैं। सविता कंवर सुबह से रात तक घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ गजेंद्र कंवर अपने प्रचार में भाभी के कार्यकाल की कमियों को गिनाते हुए मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं।
दिलचस्प मुकाबला
चुनाव में मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि गोकुलपुर वार्ड में केवल यही दो प्रत्याशी हैं। मतदाताओं के पास चुनाव करने के लिए सिर्फ दो विकल्प हैं या तो वे सविता को एक और मौका दें या फिर गजेंद्र को नया अवसर। अब यह देखना रोमांचक होगा कि गोकुलपुर के मतदाता रिश्तों को दरकिनार कर किसे जीत का सेहरा पहनाते हैं। देवर-भाभी के इस चुनावी मुकाबले ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना दिया है।
ड्रोन का हब बनने को तैयार है मध्य प्रदेश, सीखो-कमाओ योजना के तहत कौशल विकास को मिलेगा बढ़ावा