India News (इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में ठगों ने नई चाल चलते हुए पुलिस के एक सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक (ASI) को अपना शिकार बना लिया। बदमाशों ने पैजामा में गंदगी लगी होने का झांसा देकर उनका ध्यान भटकाया और मौका पाकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक ठगों का कोई सुराग नहीं मिला है।

कैसे हुई वारदात?

रिटायर्ड एएसआई रामस्वरूप मिश्रा बुधवार दोपहर इडियन बैंक से 30,000 रुपये निकालकर अपने घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने *किराने की दुकान से 5 किलो शक्कर और 1 किलो गुड़ खरीदा। जैसे ही वे कुछ दूर आगे बढ़े, तभी एक युवक ने उन्हें रोककर कहा कि उनके पैजामे में गंदगी लगी हुई है। ASI उसकी बातों में आ गए और नल के पास जाकर कपड़ा धोने लगे। उसी दौरान पास में खड़े तीन बाइक सवार ठग उनके रुपये से भरा बैग उठाकर फरार हो गए। बैग में 29,500 रुपये थे।

महाकुंभ से क्यों जा रहे हैं नागा साधु? हैरान करने वाली है पीछे की वजह 

ठगी का गिरोह सक्रिय, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

सतना में झांसा देकर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ठगों का यह गिरोह अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को शिकार बना चुका है, लेकिन पुलिस इनका खुलासा नहीं कर सकी है। घटना के बाद सभापुर थाना पुलिस ने बैंक और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, लेकिन अब तक ठगों की पहचान नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या पुलिस ठगों तक पहुंच पाएगी?

पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि सतना में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। अब देखना होगा कि पुलिस अपने रिटायर्ड अधिकारी के साथ हुई ठगी का खुलासा कर पाती है या नहीं।