India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh : नर्सिंग और पैरामेडिकल के एससीएसटी और OBC विद्यार्थियों का पिछले 4 सालों से स्कॉलरशिप नहीं मिली है। इस कारण विद्यार्थी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। छात्र संगठन द्वारा पूर्व में कई बार मुख्यमंत्री, नर्सिंग काउंसिल भोपाल, ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन स्कॉलरशिप की समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकला। मंगलवार को फिर से सैकड़ों विद्यार्थियों ने भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया और मंत्रालय में CM के नाम ज्ञापन दिया।
उचित कार्यवाही करने की मांग की गई
आपको बता दें कि एनएसओ छात्र संगठन के अध्यक्ष गोपाल पाराशर ने कहा कि स्कॉलरशिप दिलवाने व मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर में स्थाई अधिकारियों व कर्मचारियों के 90 प्रतिशत पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की मांग की गई, जिससे स्टूडेंट्स के एनरोलमेंट, परीक्षा रिजल्ट आदि कार्य समय पर हो सकें। साथ ही मेडिकल यूनिवर्सिटी में नर्सिंग व पैरामेडिकल क्षेत्र के व्यक्तियों की अधिकारी पोस्ट पर नियुक्ति करने, 2025-26 सत्र की नर्सिंग काउंसिल भोपाल भोपाल से मान्यता व मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर से संबद्धता का कार्य समय पर पूर्ण करवाने की मांग की गई। इससे आगामी सत्र लेट ना हो इनके अलावा छात्र हित की अन्य मांगों पर भी जल्द एवं उचित कार्यवाही करने की मांग की गई।