India News (इंडिया न्यूज),Jyotiraditya Scindia on AAP: दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ऐतिहासिक जीत के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने ‘आप’ को साफ संदेश दिया है – ‘कृपा करके आप जाइए’! दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की, 70 में से 48 सीटों पर कब्जा जमाते हुए आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया। वहीं, AAP सिर्फ 22 सीटों पर सिमट गई, जो उसका अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है।
‘डबल इंजन सरकार से विकास की नई शुरुआत’ – सिंधिया
गुना पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली की जीत को *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत बताया। उन्होंने कहा, “दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की नीतियों पर भरोसा जताया है। अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी, जो 27 सालों से विकास से भटक चुकी थी। अब यह प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।”
समुद्र निगल जायेगा ये सभी देश, धरती के अंदर उठ रहा है भूचाल, जल्द आनेवाली है तबाही
‘विकास का सूरज दिल्ली में उदय होगा’
सिंधिया ने आगे कहा कि अब पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को नई दिशा मिलेगी।”अब विकास का सूरज दिल्ली में उदय होगा। गरीबों के लिए अधोसंरचना, महिलाओं और किसानों के लिए पीएम मोदी का संकल्प है। दिल्ली को विकसित बनाने के इस सफर पर हम आज से निकल पड़े हैं।”
दिल्ली में बीजेपी की जबरदस्त रणनीति
दिल्ली चुनाव में बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने पूरा दमखम लगाया, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल रहे। उन्होंने कई छोटी-बड़ी सभाएं कर बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया और पार्टी की मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। पिछले 12 सालों से दिल्ली की सत्ता में काबिज AAP को करारी हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी ने बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की, जिससे दिल्ली की राजनीतिक दिशा पूरी तरह बदल गई।