India News (इंडिया न्यूज),MP TRANSFER POLICY: MP में एक ही जिले में कई सालों से जमे अधिकारियों पर सरकार की नजर टेढ़ी हो गई है। ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों को सरकार सूची तैयारी करा रही है और जल्द ही इन्हें दूसरे जिलों में भेजा जाएगा। इसकी शुरूआत पुलिस विभाग से की गई है। पुलिस विभाग एक ही जिले में 10 सालों से जमे डीएसपी, टीआई और एएसआई की सूची तैयार करा रहा है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के SP सहित सभी ब्रांचों को पत्र लिखकर जानकारी तलब की है।
अधिकारियों को हटाने की तैयारी
आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने 1 ही जिले में लंबे समय से जमे पुलिस अधिकारियों को हटाने की तैयारी कर ली है। जिला पुलिस बल के अलावा ईओडब्ल्यू, लोकायुक्त, स्पेशल ब्रांच, अजाक थानों, महिला सुरक्षा शाखा सहित सभी जिलों में लंबे समय से पदस्थ डीएसपी, टीआई और एएसआई को बदला जाएगा।
पुलिस मुख्यालय भेजने के आदेश दिए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें अधिकारी का नाम और पद, किस इकाई में कितने सालों से पदस्थ हैं, जिले में पदस्थापना के दौरान पद वर्तमान तैनाती का स्थान, जिला और पदस्थापना के दौरान किसी तरह शिकायत, कार्रवाई हुई हो तो उसकी जानकारी देनी होगी। पुलिस मुख्यालय ने 7 दिनों में यह पूरी जानकारी पुलिस मुख्यालय भेजने के आदेश दिए हैं।