India News (इंडिया न्यूज), MP News: थाना सिरोल क्षेत्र की सरकारी मल्टी में एक पुलिसकर्मी के फ्लैट पर न्यू ईयर पार्टी की आड़ में रंगरेलियां मनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके से दो युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन से चार युवक फरार हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को तब मिली जब मल्टी में रहने वाले अन्य पुलिसकर्मियों के परिवारों ने फ्लैट नंबर 1002 में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत की। शिकायत में कहा गया कि वहां पार्टी के नाम पर आपत्तिजनक गतिविधियां हो रही थीं।
देर रात पुलिस की दबिश
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट पर दबिश दी। फ्लैट से दो युवतियां और एक युवक संदिग्ध हालत में पकड़े गए जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई, और 3 से 4 युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जांच में पता चला कि यह फ्लैट थाना कोतवाली में पदस्थbआरक्षक विकास राजपूत का है। फिलहाल पकड़े गए युवक और युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
कोहरे के चलते 7 रेल गाड़िया रद्द, इन 11 ट्रेनों के नंबरों में हुआ बड़ा बदलाव; यहां देखें पूरी लिस्ट
न्यू ईयर की आड़ में असामाजिक गतिविधियां
31 दिसंबर की रात शहर में नए साल का जश्न मनाने के दौरान पुलिस सड़क पर कड़ी निगरानी कर रही थी इसी दौरान इस घटना का खुलासा हुआ। मामले ने पुलिस विभाग को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है, क्योंकि मामला एक पुलिसकर्मी के आवास से जुड़ा है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और फ्लैट के मालिक पुलिसकर्मी विकास राजपूत से भी पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने पुलिस की छवि को झटका दिया है और विभाग के अंदरूनी अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।