India News MP (इंडिया न्यूज़) Gwalior News: मध्य प्रदेश के एक गांव के खेत में तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया है। वहीं तेदूंआ दिखने की सूचना से लोग घर से भागने लगे। वहीं खेत में घूमते तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो किया है।

पूरे गांव में दहशत का माहौल

दरअसल,ग्वालियर के पुरानी छावनी में तेंदुआ एक किसान के खेत में टहलता हुआ दिखा। इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि वन विभाग के अधिकारी मुताबिक वीडियो में तेंदुआ है या जंगल कैट इसका स्पष्ट नहीं हुआ है।

तेंदुआ 29 सेकेंड तक घर के पास था खड़ा

यह पूरा घटना पुरानी छावनी में रहने वाले प्रीतम सिंह पहलवान के घर के पास की बताई जा रही है। वहीं सुबह 8 बजे के करीब तेंदुआ खेत में बने घर के पास घूम रहा था। ऐसा लगा रहा वह अपने वह जंगल में घूम रहा है। वहीं तेंदुआ 29 सेकेंड तक घर के पास खड़ा हआ था । उसके थोड़ी देर बाद वहां से गया।

Himachal News : पंचायती राज संस्थाओं के 141 पदों के लिए उपचुनाव की अधिसूचना जारी, आचार संहिता लागू

युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है Colon Cancer, इन 5 लक्षणों से करें पहचान, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज