पन्ना की धरती ने फिर किया चमत्कार
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले, जिसे ‘हीरों की नगरी’ कहा जाता है, में एक बार फिर धरती ने अपना खजाना खोला है। रमखिरिया निवासी किसान राम नरेश दुबे और उनके 4 साथियों को खुदाई के दौरान 2 चमचमाते हीरे मिले हैं। इनमें से एक हीरा 8 कैरेट 30 सेंट का है, जबकि दूसरा 0.90 सेंट का। इन हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा।
खुशी से झूमे किसान
राम नरेश ने बताया कि उन्हें और उनके साथियों को हीरे मिलने से बहुत खुशी है। नीलामी से मिलने वाले पैसों का उपयोग वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने और बच्चों की शिक्षा में करेंगे। किसान पिछले एक साल से हीरों की तलाश कर रहे थे और अब जाकर उनकी मेहनत रंग लाई है। हीरा निरीक्षक नूतन जैन के अनुसार, ये कम उज्ज्वल किस्म के हीरे हैं, लेकिन उनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है।
लखनऊ STF को मिली बड़ी कामयाबी, हत्थे चढ़ा 50 हजार का इनामी बदमाश; इस मामले में चल रहा था फरार
पन्ना के किसानों की बदली किस्मत
यह पहली बार नहीं है जब पन्ना के किसानों को खुदाई के दौरान हीरे मिले हैं। कुछ समय पहले ही कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदान में श्रमिक राजू गोंड़ को 19 कैरेट 22 सेंट का हीरा मिला था, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये से अधिक आंकी गई थी। राजू ने बताया कि नीलामी से मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएंगे और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे।
पन्ना की खदानों से उम्मीदें बढ़ीं
पन्ना जिले की खदानें न केवल स्थानीय किसानों और मजदूरों की जिंदगी बदल रही हैं, बल्कि यह जिला देश-दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध हो चुका है। कलेक्टर सुरेश कुमार ने भी इस उपलब्धि को लेकर खुशी जाहिर की और सभी श्रमिकों और किसानों को बधाई दी। पन्ना की धरती पर सब्जियों और फसलों के साथ ही अब हीरे भी निकल रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आ रहा है। यह क्षेत्र किसानों और मजदूरों के लिए उम्मीदों का नया केंद्र बनता जा रहा है।