India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh : जाको राखे साइयां मार सके ना कोई,इस श्लोक का चरितार्थ करता हुआ एक मामला अशोकनगर जिले से निकलकर आया है। यहां रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से 1 यात्री कूद गया। जिसके बाद वह लगभग 30 मीटर तक घिसटता रहा। RPF के जवान ने तुरंत एंबुलेंस बुलाया और उसे जिला अस्पताल में एडमिट कराया।

ट्रेन से लौट रहा था

आपको बता दें कि पूरा मामला अशोकनगर रेलवे स्टेशन का है। यहां मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे दुर्ग-अजमेर ट्रेन से 1 यात्री अचानक से कूद गया। वह यात्री अशोकनगर के मुडरा भादरा का रहने वाला है। जिसका नाम बृजभान पुत्र जुगराज सिंह यादव उम्र 40 साल है। वह देवास से ट्रेन से लौट रहा था। इसी बीच उसको ट्रेन में ही नींद लग गई। अचानक से जब नींद खुली तो ट्रेन अशोकनगर स्टेशन से निकल चुकी थी।

जिला अस्पताल पहुंचाया

बृजभान उतरने के चक्कर में ट्रेन से कूद गया। वह जैसे ही कूदा ट्रेन के पहिए और प्लेटफार्म के बीच फंस गया था, लेकिन उसने डिब्बे के पांवदान का हिस्सा कसकर पकड़ा हुआ था। जिससे वह घिसटते हुए 30 मीटर तक चला गया। इसके बाद जब वह ट्रेन से नीचे गिर गया तभी तभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने जोर से आवाज लगाई। आवाज सुनकर ट्रेन के गार्ड ने सूचना देकर लोको पायलट से ट्रेन रोकने को कहा। ट्रेन रुकते ही वहां मौजूद RPF कांस्टेबल रामवीर ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।