India News (इंडिया न्यूज), Passport Office: मध्य प्रदेश में गुना के प्रधान डाकघर में अब पासपोर्ट कार्यालय की शुरुआत हो गई है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। इस मौके पर उन्होंने डाक विभाग की सराहना करते हुए इसे केंद्र सरकार का बेहतरीन विभाग बताया और आगामी पांच वर्षों में इसे एक लाभकारी संस्थान बनाने का दावा किया।

43 लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट कार्यालय

सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के तहत देशभर के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाएंगे। गुना में बने पासपोर्ट केंद्र की सफलता को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि इस केंद्र में 12 विधानसभा क्षेत्रों के लोग आते हैं और यहां हर महीने 300 से ज्यादा पासपोर्ट बनाए जाते हैं। अब तक इस केंद्र द्वारा 3,500 से ज्यादा पासपोर्ट बनाए जा चुके हैं, जबकि मध्यप्रदेश के अन्य 22 केंद्रों ने पिछले 9 महीनों में 92,000 पासपोर्ट जारी किए हैं।

CG Naxal: बीजापुर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सली ढेर

पासपोर्ट एक संवेदनशील अंतर्राष्ट्रीय दस्तावेज

सिंधिया ने यह भी स्पष्ट किया कि पासपोर्ट एक संवेदनशील अंतर्राष्ट्रीय दस्तावेज है, इसलिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जा सकती और सभी आवश्यक दस्तावेजों की सख्त जरूरत होती है। सिंधिया ने पासपोर्ट कार्यालय के उद्घाटन के बाद डाकघर के नवीनीकरण और इसके संचालन के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली।

चिर-परिचित अंदाज

समारोह में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य का चिर-परिचित अंदाज भी देखने को मिला, जब उन्होंने सिंधिया को विकास कार्यों का श्रेय देते हुए “करते हो तुम कन्हैया…” गाना गुनगुना दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग पासपोर्ट बनवाकर विदेश जाना चाहते हैं, पहले भारत को अच्छे से देख लें। इस पर राज्य के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विदेश जाना या पासपोर्ट बनवाना हर किसी की इच्छा होती है।

पार्षद चुनाव लड़ने के लिए 5 महीने का वेतन जमा करना होगा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का फरमान