India News (इंडिया न्यूज), Pithampur News: यूनियन कार्बाइड के 12 कंटेनरों का भोपाल से पीथमपुर आने के बाद पिछले दो दिनों तक लगातार जारी धरना प्रदर्शन के बाद आज शहर की सुबह सामान्य दिनों की तरह हुई। शहर में जनजीवन सामान्य है। सुबह से मजदूर वर्ग अपने-अपने काम पर पहुंच रहे हैं। यातायात भी सामान्य दिनों की तरह चल रहा हे। धरना स्थल बस स्टैंड पर टेंट सुना पड़ा है।

प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में गोपालगंज आएंगे CM नीतीश कुमार,  138 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

36 घंटे बाद खत्म हुआ प्रदर्शन

36 घंटे तक आमरण अनशन पर बैठे संदीप रघुवंशी ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के आश्वाशन के बाद देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपना अनशन खत्म करने का ऐलान किया। वहीं आत्मदाह के प्रयास में झुलसे दोनों युवकों का इंदौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों घायल युवकों से कल देर शाम धार जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मिलने भी पहुंचे थे।

भारत के इस मंदिर में भक्तों ने दिया अरबों का चढ़ावा, बरसाया इतना सोना की अमीर देशों के उड़ गए होश

लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

आगामी 6 जनवरी को सुनवाई के बाद नई रणनीति बनाएंगे। हमें उम्मीद है कि माननीय उच्च न्यायालय पीथमपुर की जनभावनाओं को गंभीरता से लेगे। पीथमपुर में तीन जनवरी को हुए बंद के दौरान कई जगह हुए प्रदर्शन व चक्का जाम में पुलिस ने तीन स्थानों पर जाम करने पर तीन मुकदमे दर्ज हुए हैं जिनसे एक बरदरी चौराहा, सवारियां मंदिर चौराहा, आजाद चौराहे पर किए गए जाम में अज्ञात लोगों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।